1. Indian shooter Apurvi Chandela won Bronze medal in the 10-metre air rifle event at the International Shooting Sport Federation (ISSF) Rifle and Pistol World Cup in Changwon, South Korea.
भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने चंगवोन, दक्षिण कोरिया में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) राइफल और पिस्टल के विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
2. During the official visit of India’s Prime Minister Narendra Modi to France, India and France signed 17 agreements after the summit talks between India’s PM and France’s President Francois Hollande at Elysee Palace (Paris). A major breakthrough was achieved in the French Rafale jet deal with agreement on France selling 36 Rafale jet fighters to India. The original deal was for 126 fighter aircraft under Indian Air Force (IAF’s) Medium Multi-Role Combat Aircraft project in 2007.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आधिकारिक फ्रांस यात्रा के दौरान उनके और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रैंकोइस होलांदे के बीच पेरिस स्थित एलिसी पैलेस में हुई शिखर वार्ता के बाद विभिन्न मुद्दों पर कुल 17 समझौते हुए। इनमें से सबसे अहम समझौता फ्रांस द्वारा भारत को 36 राफेल जेट लड़ाकू विमानों की आपूर्ति से सम्बन्धित था। राफेल विमान के लिए हुए पूर्व करार के तहत भारत को कुल 126 विमान फ्रांस से मिलने थे। वर्ष 2007 में भारतीय वायुसेना की हल्के बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान परियोजना के लिए विमानों को तकनीकी जानकारी के साथ खरीदने का निर्णय लिया गया था।
3. India and France signed an agreement on the stalled nuclear project in Jaitapur in Maharashtra. This nuclear project involves Nuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL), Larsen & Toubro (India) and Areva (France). The Jaitapur Nuclear Project has been stuck for long because of differences over the cost of the power generated. Under this project French company Areva is to set up six nuclear reactors with a total power generation capacity of about 10,000 MW whereas India’s leading engineering and construction company, L & T has to build important tools for the plant.
भारत और फ्रांस के बीच एक अहम समझौता महाराष्ट्र के जैतापुर में प्रस्तावित परमाणु संयंत्र में दोनों देशों के आगे बढ़ने के सम्बन्ध में हुआ। इस परमाणु संयंत्र में भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल), भारत की एल एण्ड टी तथा फ्रांस की अरेवा शामिल हैं। लगभग 10,000 मेगावॉट वाली जैतापुर परमाणु परियोजना पिछले कई वर्षों से उत्पादित ऊर्जा के मूल्य के मसले पर लटकी पड़ी थी। इस परियोजना के तहत फ्रांस की प्रमुख परमाणु ऊर्जा कम्पनी अरेवा को जैतीपुर में 6 परमाणु रिएक्टर लगाने हैं जबकि भारत की प्रमुख इंजीनियरिंग एवं निर्माण कम्पनी एल एण्ड टी को इस संयंत्र के लिए महत्वपूर्ण उपकरणों का निर्माण करना है।
4. The youngest Nobel Peace Prize winner and girls’ education campaigner Malala Yousafzai now has an asteroid named after her. Amy Mainzer, astronomer at Nasa’s Jet Propulsion Laboratory in California, named Asteroid 316201 after Malala. Mainzer discovered the asteroid in the Main Belt between Mars and Jupiter which gives her the right to name it. It orbits the Sun every 5.5 years.
नोबेल पुरस्कार विजेता युवा और लड़कियों की शिक्षा के लिए संघर्ष करने वाली पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई के नाम पर खगोलविदों ने एक क्षुद्रग्रह का नाम मलाला रखा है। कैलिफोर्निया में नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी में एस्ट्रोनॉमर एमी मैंजर ने एस्ट्रॉइड 316201 का नाम मलाला रखा। खगोलविद् मैनजर ने मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच क्षुद्रग्रहों की पट्टी में इस क्षुद्रग्रह को खोजा है और इस कारण इस क्षुद्रग्रह के नामकरण का अधिकार भी उन्हीं के पास है। एमी ने यह क्षुद्रग्रह मंगल और ब्रहस्पति ग्रह की मुख्य बेल्ट के बीच खोजा है। यह करीब 5.5 वर्ष में सूर्य का चक्कर पूरा करता है।
5. Thane in Mumbai, Maharashtra was named as the National Earth Hour Capital 2015. It was named so after it emerged as winner among the three finalists from India viz., Thane, Rajkot and Pune, in the Earth Hour City Challenge (EHCC) 2015 conducted by World Wildlife Fund (WWF). For its city mobility plan and solar and waste-to-energy initiatives, Pune received a special mention from the jury.
विश्व वन्यजीव कोष (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) द्वारा अर्थ आवर सिटी चैलेंज (ईएचसीसी) 2015 आयोजित करा गया था। महाराष्ट्र के ठाणे को नेशनल अर्थ आवर कैपिटल 2015 बनाया गया। फाइनल चरण में तीन प्रतिभागियों राजकोट, पुणे और ठाणे में से ठाणे विजयी रहा। शहर के मोबिलिटी प्लान, सौर ऊर्जा और कूड़े से ऊर्जा की पहल के लिए निर्णायक समिति ने पुणे को विशेष उल्लेखनीय की श्रेणी में रखा।
6. India was designated to chair the ninth meeting of the International Renewable Energy Agency (IRENA) council to be held for two days starting from 10 June 2015. The meeting will be held in Abu Dhabi, the capital of United Arab Emirates. The eighth meeting of the Council took place in November 2014 in Abu Dhabi.
भारत को, 10 जून 2015 से दो दिनों के लिए शुरू होने वाली अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (आईआरईएनए) परिषद की नौवें बैठक के अध्यक्ष के रूप में से नामित किया गया। बैठक संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी, अबू धाबी, में आयोजित की जाएगी। परिषद की आठवीं बैठक अबू धाबी में नवंबर 2014 में आयोजित हुई थी।
7. Air Chief Marshal Hrushikesh Moolgavkar, who was Chief of Air Staff of the Indian Air Force (IAF) from 1976 to 1978, passed away at the age of 95 in Pune. He was among the first three Indian pilots to fly faster than sound.
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल हृषिकेश मूलगाँवकर का 95 वर्ष की आयु में पुणे में निधन हो गया। भारतीय वायुसेना का 1976 से 1978 तक नेतृत्व करने के अलावा उनके नाम वायुसेना का एक और प्रमुख कारनामा दर्ज है। वे ध्वनि की रफ्तार से तेज विमान उड़ाने वाले भारतीय वायुसेना के प्रथम तीन पायलटों में से एक थे।
8. Hinduja Group’s IndusInd Bank entered into an agreement with Royal Bank of Scotland (RBS) to buy Royal Bank of Scotland’s diamond and jewellery financing business in India and the related deposit portfolio. RBS India’s diamond and jewelery financing loan book is about Rs. 4500 crore in size.
हिंदुजा समूह के इंडसइंड बैंक ने रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) के साथ रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड इंडिया के डायमंड ज्वेलरी फाइनेंस बिजनेस को खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। आरबीएस इंडिया डायमंड ज्वेलरी फाइनेंस सेगमेंट का ऋण खाता करीब 4,500 करोड़ रुपए का है। इसमें एबीएन एमरो बैंक के ग्राहक भी शामिल हैं।
9. Arun Kumar Jha was appointed as Chief Executive Officer of Khadi and Village Industries Commission (KVIC), Mumbai. Jha, a 1985-batch officer of Indian Economics Service, is presently working as Director General, National Institute of Entrepreneurship and Small Business Development (NIESBUD) under the Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises.
अरुण कुमार झा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), मुंबई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए। भारतीय अर्थशास्त्र सेवा के 1985 बैच के अधिकारी, अरुण कुमार झा वर्तमान में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत महानिदेशक, राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (एनआईईएसबीयूडी) के रूप में कार्यरत हैं।
10. Former Australian captain and legendary cricket commentator Richie Benaud has died at the age of 84. A pioneering leg-spin bowler, Benaud played in 63 Tests, 28 as captain, before retiring in 1964 to pursue a career in journalism and broadcasting.
आस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी और अपनी कमेंटरी के लिए प्रशंसकों के बीच मशहूर रिची बेनॉर्ड का सिडनी में निधन हो गया। बेनो 84 वर्ष के थे। क्रिकेट में उनकी पहचान लेग स्पिन गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर थी। बेनो ने 1964 में 63 टेस्ट मैचों के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। संन्यास के समय वह 248 विकेट के साथ टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज थे।
0 comments:
Post a Comment