Top Current Affairs 15 April 2015
1. The World Bank has predicted a GDP growth rate of 8 per cent for India by 2017 and said that a strong expansion in the country, coupled with favourable oil prices, would accelerate the economic growth in South Asia. In India, GDP growth is expected to accelerate to 7.5 per cent in fiscal year 2015/16. It could reach 8 per cent in FY 2017/18, on the back of significant acceleration of investment growth to 12 per cent during FY 2016-FY 2018.
विश्व बैंक का अनुमान है कि भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर वर्ष 2017 तक 8 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी और देश में मजबूत विस्तार तथा तेल की अनुकूल कीमतों के चलते दक्षिण एशिया की वृद्धि दर बढ़ेगी। विश्वबैंक की छमाही रपट के अनुसार वित्त वर्ष 2015-16 में देश की जीडीपी की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का उम्मीद है, लेकिन 2016 से 2018 के दौरान देश में निवेश की वृद्धि 12 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी, जिसके कारण वर्ष 2017-18 तक भारत की वृद्धि दर आठ प्रतिशत पर पहुंच सकती है।
2. Rising Mumbai cueist Dhruv Sitwala stunned multiple world champion Pankaj Advani to win the ACBS Asian Billiards Championship and pocket his first international title. Indian cuiests dominated the event, which had three world champions — Advani, C. Praprut and Peter Gilchrist — in the fray, as defending champion Sourav Kothari also clinched the bronze medal along with Thailand’s Praprut. But it was Sitwala who emerged the champion after beating Advani 6-3 in the final.
मुंबई के उभरते हुए क्यू खिलाड़ी ध्रुव सितवाला ने एसीबीएस एशियाई बिलियर्डस चैम्पियनशिप में कई बार के विश्व चैम्पियन हमवतन पंकज आडवाणी को हराकर उलटफेर करते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता। आडवाणी, सी. प्राप्रुत और पीटर गिलक्रिस्ट जैसे तीन विश्व चैम्पियनों की मौजूदगी वाले टूर्नामेंट में भारतीय क्यू खिलाड़ियों का दबदबा रहा। गत चैम्पियन भारत के सौरव कोठारी और थाईलैंड के प्राप्रुत ने भी कांस्य पदक जीता। सितवाला ने फाइनल में आडवाणी को 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
3. State Government of Haryana decided to accord status of a Cabinet Minister on Yoga guru Baba Ramdev. The decision to grant status of Cabinet Minister to Ramdev was taken at a meeting of Ministers presided over by Chief Minister Manohar Lal Khattar. Ramdev will be honoured by the state government in Panchkula on 21 April 2015.
हरियाणा की राज्य सरकार ने योग गुरु बाबा रामदेव को एक कैबिनेट मंत्री का पद प्रदान करने का निर्णय लिया है। रामदेव को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में मंत्रियों की एक बैठक में लिया गया था। 21 अप्रैल 2015 को पंचकूला में बाबा रामदेव को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
4. Prime Minister Narendra Modi and Delhi chief Minister Arvind Kejriwal have been voted among the 100 most influential people in the world in an online poll by readers of Time magazine. Russian President Vladimir Putin emerged the winner of this year’s Time 100 readers’ poll. He edged out rapper-singer CL (of the South Korean girl-group 2NE1) to claim the number one spot with 6.95 per cent of the votes in the final tally.
टाइम पत्रिका के पाठकों द्वारा कराई गई एक ऑनलाइन पोल में दुनिया भर के सर्वाधिक प्रभावशाली 100 व्यक्तियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल की टाइम 100 पाठक पोल में सबसे आगे रहे। अंतिम गणना में 6.95 फीसदी वोट हासिल करके पुतिन ने शीर्ष स्थान के लिए दावा किया और रैपर गायक सीएल (दक्षिण कोरियाई लड़कियों के समूह 2एनई1) से बाजी मार ली।
5. Mobile commerce platform Paytm inked memorandum of understanding (MoU) with National Centre for Trade Information (NCTI) to promote Micro, Small & Medium Enterprises (MSMEs). As per MoU, Paytm will offer a virtual marketplace platform for NCTI members and will extend its services and enable them to sell online. In this regard, Paytm will set up payment gateways platform for online ticketing and membership fees for NCTI.
मोबाइल वाणिज्य मंच पेटीएम ने देश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय व्यापार सूचना केन्द्र (एनसीटीआई) के साथ करार किया है। समझौता ज्ञापन के अनुसार, पेटीएम एनसीटीआई सदस्यों के लिए एक आभासी बाजार मंच प्रदान करेगा और अपनी सेवाओं का विस्तार करगा तथा उन्हें ऑनलाइन बिक्री में सक्षम करेगा। इस संबंध में पेटीएम एनसीटीआई के लिए ऑनलाइन टिकट और सदस्यता शुल्क हेतु भुगतान द्वार मंच की स्थापना करेगा।
6. State-owned power equipment-maker Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) commissioned a 600 MW thermal unit at Dhabra in Janjgir Champa District of Chhattisgarh for the Dainik Bhaskar Power Limited. This is the second unit of 2 × 600 MW power project, commissioned by BHEL. The first 600 MW Unit was commissioned in 2014.
बिजली उपकरण निर्माता सार्वजनिक उपक्रम भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने दैनिक भास्कर पावर लिमिटेड के लिए छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले के ढाबरा में एक 600 मेगावाट की थर्मल इकाई की शुरुआत की। यह भेल द्वारा शुरू की गई दूसरी इकाई है। इससे पहले 600 मेगावाट की एक इकाई 2014 में चालू की गई थी।
7. Union Government has brought into force the National Judicial Appointments Commission (NJAC) Act, 2014 along with the 99th Constitutional Amendment Act, 2014. With this new law the collegium system to appoint members to the higher judiciary has come to an end. Now President will appoint judges in the Supreme Court and 24 High Courts in consultation with the NJAC.
केंद्र सरकार, उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति की मौजूदा प्रणाली में बदलाव लाने के लिए राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) अधिनियम, 2014 और संविधान (99वां संशोधन) अधिनियम, 2014 प्रभाव में लाई। इस नए नियम के साथ उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों की नियुक्ति के लिए प्रयुक्त कॉलेजियम प्रणाली समाप्त हो गयी। अब राष्ट्रपति ही एनजेएसी के साथ परामर्श में उच्चतम न्यायालय और 24 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति करेंगे।
8. The Nobel-winning legendary German writer Gunter Grass passed away at the age of 87 years. He was best known for his first novel “The Tin Drum” that was published in 1959. In the year 1999 he won the Nobel Prize for Literature. Apart from being an ace writer and novelist, Grass was an accomplished illustrator, graphic artist, sculptor and playwright. He was lauded by Germans for helping to revive their culture in the aftermath of World War II and helping to give voice and support to democratic discourse in the post war nation.
दिग्गज जर्मन साहित्यकार और नोबेल पुरस्कार विजेता गुन्टर ग्रास का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें 1959 में प्रकाशित उनके पहले उपन्यास “द टिन ड्रम” के लिए सर्वाधिक शोहरत मिली थी। उन्हें वर्ष 1999 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला था। ग्रास एक उच्चकोटि के लेखक के अलावा एक प्रतिभाशाली चित्रकार, ग्राफिक कलाकार, मूर्तिकार और नाटककार थे। उन्हें द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जर्मन संस्कृति को पुनर्स्थापित करने में भूमिका निभाने और लोकतांत्रिक मूल्यों में जर्मन लोगों का विश्वास बहाल करने के लिए जाना जाता है।
9. Brijbhushan Sharan Singh was re-elected unopposed as president of the Wrestling Federation of India (WFI) for a four-year term. The elections of the office bearers and executive members of WFI for the next four-year term were held at the Constitutional Club of India.
संसद सदस्य बृजभूषण शरण सिंह को दोबारा भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया। सिंह का चयन निर्विरोध हुआ। भारतीय कुश्ती संघ के अनुसार कांस्टीट्यूशन क्लब में हुए मतदान में पदाधिकारियों और अधिकारियों ने बिना किसी विरोध के अगले चार साल के लिए सिंह को अध्यक्ष चुना। सिंह के अलावा बाकी सभी अधिकारियों का भी चयन निर्विरोध हुआ।
10. The Union Govt. notified rules that restrict Governors’ official travel outside their respective states to 73 days in a calendar year. The new law pertaining to this also requires that Governors avoid or limit frequency of their visits to the home state. These new travel norms for Governors have been laid by the Governors (Allowances and Privileges) Amendment Rules, 2015.
केन्द्र सरकार ने राज्यों के राज्यपालों द्वारा की जाने वाली आधिकारिक यात्राओं के सम्बन्ध में नए नियम लागू कर दिए। इसके तहत राज्यपाल अब अपनी तैनाती के राज्यों के बाहर एक साल में अधिकतम 73 दिन के लिए प्रवास कर सकेंगे। इसमें राज्यपालों द्वारा अपने गृह-राज्यों की यात्रा पर भी पाबन्दियाँ लगाई गई हैं। राज्यपालों के लिए यात्रा सम्बन्धी यह प्रावधान राज्यपाल (भत्ते एवं विशेषाधिकार) संशोधन कानून, 2015 द्वारा प्रभाव में लाए गए हैं।
1. The World Bank has predicted a GDP growth rate of 8 per cent for India by 2017 and said that a strong expansion in the country, coupled with favourable oil prices, would accelerate the economic growth in South Asia. In India, GDP growth is expected to accelerate to 7.5 per cent in fiscal year 2015/16. It could reach 8 per cent in FY 2017/18, on the back of significant acceleration of investment growth to 12 per cent during FY 2016-FY 2018.
विश्व बैंक का अनुमान है कि भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर वर्ष 2017 तक 8 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी और देश में मजबूत विस्तार तथा तेल की अनुकूल कीमतों के चलते दक्षिण एशिया की वृद्धि दर बढ़ेगी। विश्वबैंक की छमाही रपट के अनुसार वित्त वर्ष 2015-16 में देश की जीडीपी की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का उम्मीद है, लेकिन 2016 से 2018 के दौरान देश में निवेश की वृद्धि 12 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी, जिसके कारण वर्ष 2017-18 तक भारत की वृद्धि दर आठ प्रतिशत पर पहुंच सकती है।
2. Rising Mumbai cueist Dhruv Sitwala stunned multiple world champion Pankaj Advani to win the ACBS Asian Billiards Championship and pocket his first international title. Indian cuiests dominated the event, which had three world champions — Advani, C. Praprut and Peter Gilchrist — in the fray, as defending champion Sourav Kothari also clinched the bronze medal along with Thailand’s Praprut. But it was Sitwala who emerged the champion after beating Advani 6-3 in the final.
मुंबई के उभरते हुए क्यू खिलाड़ी ध्रुव सितवाला ने एसीबीएस एशियाई बिलियर्डस चैम्पियनशिप में कई बार के विश्व चैम्पियन हमवतन पंकज आडवाणी को हराकर उलटफेर करते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता। आडवाणी, सी. प्राप्रुत और पीटर गिलक्रिस्ट जैसे तीन विश्व चैम्पियनों की मौजूदगी वाले टूर्नामेंट में भारतीय क्यू खिलाड़ियों का दबदबा रहा। गत चैम्पियन भारत के सौरव कोठारी और थाईलैंड के प्राप्रुत ने भी कांस्य पदक जीता। सितवाला ने फाइनल में आडवाणी को 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
3. State Government of Haryana decided to accord status of a Cabinet Minister on Yoga guru Baba Ramdev. The decision to grant status of Cabinet Minister to Ramdev was taken at a meeting of Ministers presided over by Chief Minister Manohar Lal Khattar. Ramdev will be honoured by the state government in Panchkula on 21 April 2015.
हरियाणा की राज्य सरकार ने योग गुरु बाबा रामदेव को एक कैबिनेट मंत्री का पद प्रदान करने का निर्णय लिया है। रामदेव को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में मंत्रियों की एक बैठक में लिया गया था। 21 अप्रैल 2015 को पंचकूला में बाबा रामदेव को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
4. Prime Minister Narendra Modi and Delhi chief Minister Arvind Kejriwal have been voted among the 100 most influential people in the world in an online poll by readers of Time magazine. Russian President Vladimir Putin emerged the winner of this year’s Time 100 readers’ poll. He edged out rapper-singer CL (of the South Korean girl-group 2NE1) to claim the number one spot with 6.95 per cent of the votes in the final tally.
टाइम पत्रिका के पाठकों द्वारा कराई गई एक ऑनलाइन पोल में दुनिया भर के सर्वाधिक प्रभावशाली 100 व्यक्तियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल की टाइम 100 पाठक पोल में सबसे आगे रहे। अंतिम गणना में 6.95 फीसदी वोट हासिल करके पुतिन ने शीर्ष स्थान के लिए दावा किया और रैपर गायक सीएल (दक्षिण कोरियाई लड़कियों के समूह 2एनई1) से बाजी मार ली।
5. Mobile commerce platform Paytm inked memorandum of understanding (MoU) with National Centre for Trade Information (NCTI) to promote Micro, Small & Medium Enterprises (MSMEs). As per MoU, Paytm will offer a virtual marketplace platform for NCTI members and will extend its services and enable them to sell online. In this regard, Paytm will set up payment gateways platform for online ticketing and membership fees for NCTI.
मोबाइल वाणिज्य मंच पेटीएम ने देश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय व्यापार सूचना केन्द्र (एनसीटीआई) के साथ करार किया है। समझौता ज्ञापन के अनुसार, पेटीएम एनसीटीआई सदस्यों के लिए एक आभासी बाजार मंच प्रदान करेगा और अपनी सेवाओं का विस्तार करगा तथा उन्हें ऑनलाइन बिक्री में सक्षम करेगा। इस संबंध में पेटीएम एनसीटीआई के लिए ऑनलाइन टिकट और सदस्यता शुल्क हेतु भुगतान द्वार मंच की स्थापना करेगा।
6. State-owned power equipment-maker Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) commissioned a 600 MW thermal unit at Dhabra in Janjgir Champa District of Chhattisgarh for the Dainik Bhaskar Power Limited. This is the second unit of 2 × 600 MW power project, commissioned by BHEL. The first 600 MW Unit was commissioned in 2014.
बिजली उपकरण निर्माता सार्वजनिक उपक्रम भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने दैनिक भास्कर पावर लिमिटेड के लिए छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले के ढाबरा में एक 600 मेगावाट की थर्मल इकाई की शुरुआत की। यह भेल द्वारा शुरू की गई दूसरी इकाई है। इससे पहले 600 मेगावाट की एक इकाई 2014 में चालू की गई थी।
7. Union Government has brought into force the National Judicial Appointments Commission (NJAC) Act, 2014 along with the 99th Constitutional Amendment Act, 2014. With this new law the collegium system to appoint members to the higher judiciary has come to an end. Now President will appoint judges in the Supreme Court and 24 High Courts in consultation with the NJAC.
केंद्र सरकार, उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति की मौजूदा प्रणाली में बदलाव लाने के लिए राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) अधिनियम, 2014 और संविधान (99वां संशोधन) अधिनियम, 2014 प्रभाव में लाई। इस नए नियम के साथ उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों की नियुक्ति के लिए प्रयुक्त कॉलेजियम प्रणाली समाप्त हो गयी। अब राष्ट्रपति ही एनजेएसी के साथ परामर्श में उच्चतम न्यायालय और 24 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति करेंगे।
8. The Nobel-winning legendary German writer Gunter Grass passed away at the age of 87 years. He was best known for his first novel “The Tin Drum” that was published in 1959. In the year 1999 he won the Nobel Prize for Literature. Apart from being an ace writer and novelist, Grass was an accomplished illustrator, graphic artist, sculptor and playwright. He was lauded by Germans for helping to revive their culture in the aftermath of World War II and helping to give voice and support to democratic discourse in the post war nation.
दिग्गज जर्मन साहित्यकार और नोबेल पुरस्कार विजेता गुन्टर ग्रास का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें 1959 में प्रकाशित उनके पहले उपन्यास “द टिन ड्रम” के लिए सर्वाधिक शोहरत मिली थी। उन्हें वर्ष 1999 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला था। ग्रास एक उच्चकोटि के लेखक के अलावा एक प्रतिभाशाली चित्रकार, ग्राफिक कलाकार, मूर्तिकार और नाटककार थे। उन्हें द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जर्मन संस्कृति को पुनर्स्थापित करने में भूमिका निभाने और लोकतांत्रिक मूल्यों में जर्मन लोगों का विश्वास बहाल करने के लिए जाना जाता है।
9. Brijbhushan Sharan Singh was re-elected unopposed as president of the Wrestling Federation of India (WFI) for a four-year term. The elections of the office bearers and executive members of WFI for the next four-year term were held at the Constitutional Club of India.
संसद सदस्य बृजभूषण शरण सिंह को दोबारा भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया। सिंह का चयन निर्विरोध हुआ। भारतीय कुश्ती संघ के अनुसार कांस्टीट्यूशन क्लब में हुए मतदान में पदाधिकारियों और अधिकारियों ने बिना किसी विरोध के अगले चार साल के लिए सिंह को अध्यक्ष चुना। सिंह के अलावा बाकी सभी अधिकारियों का भी चयन निर्विरोध हुआ।
10. The Union Govt. notified rules that restrict Governors’ official travel outside their respective states to 73 days in a calendar year. The new law pertaining to this also requires that Governors avoid or limit frequency of their visits to the home state. These new travel norms for Governors have been laid by the Governors (Allowances and Privileges) Amendment Rules, 2015.
केन्द्र सरकार ने राज्यों के राज्यपालों द्वारा की जाने वाली आधिकारिक यात्राओं के सम्बन्ध में नए नियम लागू कर दिए। इसके तहत राज्यपाल अब अपनी तैनाती के राज्यों के बाहर एक साल में अधिकतम 73 दिन के लिए प्रवास कर सकेंगे। इसमें राज्यपालों द्वारा अपने गृह-राज्यों की यात्रा पर भी पाबन्दियाँ लगाई गई हैं। राज्यपालों के लिए यात्रा सम्बन्धी यह प्रावधान राज्यपाल (भत्ते एवं विशेषाधिकार) संशोधन कानून, 2015 द्वारा प्रभाव में लाए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment