1. The President has appointed the senior-most Election Commissioner, Dr. Nasim Zaidi as the Chief Election Commissioner in the Election Commission. Dr. Nasim Zaidi will assume the charge of office of the Chief Election Commissioner with effect from the 19th April, 2015. Harishankar Brahma will demit from the office of the Chief Election Commissioner on the 18th April, 2015.
राष्ट्रपति ने सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी को चुनाव आयोग में बतौर मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त हरिशंकर ब्रह्मा 18 अप्रैल, 2015 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके बाद डॉ. नसीम जैदी 19 अप्रैल, 2015 से मुख्य चुनाव आयुक्त का पद्भार ग्रहण करेंगे।
2. Global Rating Agency Moody’s revised India’s sovereign rating outlook to “positive” from “stable” as it expects the actions by policymakers will enhance the country’s economic strength in the medium term. Moody’s retained India’s rating at ‘Baa3′. The outlook upgrade is a bet that the policy measures by the government will allow India’s growth to outperform that of its peers in the medium term and improve its macroeconomic, infrastructure and institutional profile.
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत पर अपने आउटलुक को अपग्रेड किया है। मूडीज ने भारत पर अपना आउटलुक स्टेबल से बढ़ाकर पॉजिटिव कर दिया है। मूडीज ने भारत की रेटिंग को ‘Baa3′ पर बरकरार रखा है। भारत का आउटलुक अपग्रेड करते हुए मूडीज ने कहा कि सरकार की ओर से ग्रोथ बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। अभी भारत की स्थिति अन्य देशों के मुकाबले मजबूत है। देश की सॉवरेन क्रेडिट की दिक्कतें काबू में है। साथ ही मूडीज को सरकार से आने वाले दिनों में एक्शन की उम्मीद है।
3. A survey sponsored by RBI has projected the economic growth rate at 7.9 per cent for the current fiscal, up from 7.5 per cent in 2014-15. According to RBI’s Professional Forecasters on Macroeconomic Indicators in 2015-16, Gross Value Added at basic price (GVA) is expected to increase by 7.9 per cent, led by growth in ‘Services’ by 10.1 per cent.
रिजर्व बैंक द्वारा प्रायोजित एक सर्वे में आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। यह 2014-15 में अनुमानित 7.5 प्रतिशत से अधिक है। रिजर्व बैंक के पेशेवर अनुमानकर्ताओं ने वृहत आर्थिक संकेतकों के बारे में कहा कि 2015-16 में मूल कीमत पर सकल मूल्यवर्धन (जीवीए) (यानी आर्थिक वृद्धि दर) बढ़कर 7.9 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है। इसमें सेवा क्षेत्र 10.1 प्रतिशत वृद्धि के साथ अगुवा होगा।
4. Liu Xiang, who was China’s first Olympic gold medalist in an athletic event, announced his retirement. Liu Xiang had won the country’s first Olympic men’s athletics gold in the 110m hurdles in Athens in 2004 and added a world title in 2007.
एथलेटिक्स स्पर्धा में चीन के लिए पहला ऑलम्पिक स्वर्ण पदक जीतने वाले लियु शियांग ने सन्यास लेने की घोषणा कर दी। लियु शियांग ओलम्पिक में एथलेटिक्स स्पर्धा में चीन के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने यह कारनामा 2004 के एथेंस ओलम्पिक की पुरुष 110 मीटर बाधादौड़ स्पर्धा में जीत हासिल कर किया था। इसले अलावा उन्होंने 2007 की विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इस स्पर्धा का विश्व चैम्पियन बनने का गौरव भी प्राप्त किया था।
5. India has been elected to four key subsidiary bodies of the United Nations’ agency on economic and social issues, continuing its impressive record of winning elections at the world body. India was elected to the subsidiary bodies of the UN Economic and Social Council (ECOSOC). It was elected, along with 13 other nations, to the Executive Board of the United Nations Children’s Fund (UNICEF) for a three-year term beginning January 2016. India was also re-elected to the Executive Board of the World Food Programme for the 2016-2018 term. It was elected to the Commission on Crime Prevention and Criminal Justice (CCPCJ) for a three-year term, beginning January 2016. India was also re-elected to the Executive Board of the World Food Programme for the 2016-2018 term.
भारत ने आर्थिक एवं सामाजिक मामलों की संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के चार अनुषांगिक निकायों में चुनावों में जीत हासिल की है। भारत को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) की समन्वय एवं प्रबंधन बैठक के दौरान उसके अनुषांगिक निकायों में मौखिक मतदान के जरिए चुना गया। भारत को 13 अन्य राष्ट्रों के साथ संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल कोष (यूनिसेफ) में जनवरी 2016 से तीन वर्ष के लिए चुना गया। इसके अलावा भारत को 2016-2018 के लिए विश्व खाद्य कार्यक्रम के कार्यकारी बोर्ड में भी फिर से चुना गया। भारत को जनवरी 2016 से तीन वर्ष के लिए अपराध रोकथाम एवं आपराधिक न्याय आयोग (सीसीपीसीजे) में चुना गया है। भारत को 2016-2019 में संयुक्त राष्ट्र परिवास की संचालन परिषद में फिर से चुना गया है।
6. Avarna Jain, Chairperson of YFLO (Young FICCI Ladies Organisation) for the first time this year has instituted a Young Women Inspirators Award. The recipients for 2014-15 Young Women Achievers Award are: Ruchika Mehta (Media), Kanika Kapoor (Singer), Bhavana Reddy (Performing Arts), Vibha Galhotra (Visual Arts), Binalakshmi Nepram (Community Service), Debyani Malhotra and Divya Sahaya (Fashion), Anuja Chauhan (literature), Neha Kirpal (Entrepreneurship), Ritu Rani (Sports), Rekha Purie (Education) and actress Shradha Kapoor (Acting).
यंग फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (वाईएफएलओ) की अध्यक्ष अवर्णा जैन ने प्रतिभाशाली युवा महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस वर्ष से यंग वुमन इन्सपिरेशन अवार्ड की शुरुआत की है। 2014-15 यंग वुमन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित की गईं महिलाओं में रुचिका मेहता (मीडिया), कनिका कपूर (गायिका), श्रद्धा कपूर (अभिनेत्री) भावना रेड्डी (परफॉर्मिंग आट्र्स), विभा कल्होत्रा (विज्वल आट्र्स), बिनालक्ष्मी नेपरम (कम्यूनिटी सर्विस), देवयानी मल्होत्रा व दिव्या सहाय (फैशन), अनुजा चैहान (साहित्य), नेहा किरपाल (उद्योगिका), ऋतु रानी (खेल), रेखा पुरी (वुमन इंस्पीरेटर) शामिल हैं।
7. Noted singer E.M. Hanifa whose voice transcended religious lines died at Chennai. He was 97. Hanifa was known for his song Iraivanidam Kaiyenthungal (look up to God he never says no) was an evergreen liked by all crossing across religious barriers. Hanifa not only lent his voice for religious songs but was a well known singer for popularizing the Dravidian ideals.
उत्कृष्ट धार्मिक गीतों के प्रसिद्ध गायक ईएम हनीफा का चेन्नई में निधन हो गया। वे 97 वर्ष के थे। वे अपने प्रसिद्ध गीत इराइवनिदम कायेंथुगल (प्रभु की ओर देखो वे कभी ना नहीं कहते) के लिए सभी धर्मों के बीच जाने जाते हैं। हनीफा ने न केवल धार्मिक गीतों में अपनी आवाज़ दी बल्कि वे द्रविड़ आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए भी जाने जाते हैं।
8. The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) recommended use of a single number for all emergency services in the country, including police, fire brigade and ambulance. TRAI has recommended number ‘112’ on the lines of the ‘911’ emergency number of the U.S. TRAI has proposed the use of a single number as use of a single number is simpler and desirable from a user’s perspective. TRAI also recommended that existing emergency numbers be retained as secondary numbers and the calls made to them be re-routed to ‘112’.
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने देश में आपातकालीन सेवाओं जैसे पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस के लिए एकल नम्बर के प्रयोग की सिफारिश की है। ट्राई ने नम्बर ‘112’ को स्थापित करने की सिफारिश अमेरिका के इमरजेंसी नम्बर 911 की तर्ज पर की है। इस संदर्भ में ट्राई का मानना है कि प्रयोगकर्ता की सहूलियत के लिए बेहतर होगा कि सभी प्रकार की आपातकालीन परिस्थितियों के लिए एक नम्बर हो। हालांकि उसने यह सिफारिश भी की है कि वर्तमान में प्रयोग में लाए जा रहे आपातकालीन नम्बरों को भी जारी रखा जाय तथा इन्हें भी अंतत: 112 से ही जोड़ा जाय।
9. Online marketplace Snapdeal acquired India’s fastest growing mobile transaction platform FreeCharge. With this acquisition, Snapdeal has become India’s largest mobile commerce firm with 40 million users and the largest mobile transactions base for any company. Now Snapdeal can offer wide range of services and products including financial services, mobile recharge and utility payments to its growing user base.
स्नैपडील ने सबसे बड़ी ऑनलाइन मोबाइल रीचार्ज और यूटिलिटी पेमेंट कंपनी फ्रीचार्ज को खरीद लिया है। इस अधिग्रहण से स्नैपडील 40 लाख उपयोगकर्ताओं और किसी भी कंपनी के लिए सबसे बड़े मोबाइल लेनदेन आधार के साथ भारत की सबसे बड़ी मोबाइल वाणिज्य फर्म बन गयी है। अब स्नैपडील अपने बढ़ते उपयोगकर्ता- आधार को वित्तीय सेवाओं, मोबाइल रिचार्ज और उपयोगिता भुगतान सहित उत्पादों और सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला की पेशकश कर सकता है।
10. Industrial Finance Corporation of India (IFCI Ltd.) has now become a state- owned firm with the government increasing its stake in the infrastructure financing firm to 51.04 per cent.
भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (आईएफसीआई लिमिटेड) अब सरकारी कंपनी बन गई है। सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग कंपनी आईएफसीआई में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 51.04 फीसदी कर ली है।
0 comments:
Post a Comment